बेगूसराय के आरती की नवादा में गोली मारकर हत्या, पुलिस की जांच में उठे सवाल..

Begusarai Crime News : बेगूसराय के एक युवती की नवादा जिले में बैखौफ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि युवती अपने पिता के साथ झारखंड के कोडरमा से फोर व्हीलर वाहन से बेगूसराय लौट रही थी। तभी रास्ते में नवादा के शाहपुर थाना क्षेत्र के पार्वती पहाड़ के पास चलती कार पर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान युवती के सीने में गोली जा लगी जिससे उसकी मौत हो गयी।

मृतका युवती की पहचान बेगूसराय के बछवाड़ा निवासी मनोज सिंह के 26 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी के रूप में की गयी। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर, मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजन ओर से किसी प्रकार की कोई आशंका या किसी पर शक नहीं जताया गया है। अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। मृतक आरती कुमारी कॉलेज के काम से अपने पिता के साथ झारखंड गई थी और लौटकर आ रही थी तभी यह घटना घटी है।

नवादा के शाहपुर थाना के SHO ने बताया कि लिखित आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है। अचेत अवस्था में लड़की की मौत हुई है। लड़की की शरीर पर गोली की कोई दाग नहीं है। फायरिंग जरूर की गई है, जिसमें गाड़ी से 2 गोली का खोखा भी बरामद किया गया है। मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।

वहीं, हत्या के बाद नवादा पुलिस की फोरेंसिक टीम पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। बता दे की फॉरेंसिक टीम के आधार पर पुलिस ने दावा किया था कि युवती को गोली नहीं लगी है। जबकि, पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टर को बॉडी से गोली मिली है और एक्स-रे में भी गोली नजर आई है। अब सवाल ये उठता है कि क्या नवादा के फोरेंसिक टीम ने गलत रिपोर्ट जारी किया है या फिर नवादा पुलिस परिवार को गुमराह करने की कोशिश की है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now