बेगूसराय : बेटी की हत्या कर शव को गायब कर दिया, पिता ने दामाद पर लगाया आरोप..

Share

Begusarai Crime News : बेगूसराय में एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप अपने दामाद पर लगाया है. इस संबंध में पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल, जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के डफरपुर, कमलपुर निवासी राम चन्द्र साह ने अपनी पुत्री की हत्या कर लाश गायब करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है.

चन्द्र साह ने समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाने के निहगामा, डुमरी निवासी अपने दामाद शंकर साह सहित अन्य परिजनों पर प्रताड़ित करने तथा हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया है. चन्द्र साह ने इस संबंध में न्यायालय में नालिसी दायर किया था. उन्होंने बताया कि पुत्री स्वीटी कुमारी की शादी राम चन्द्र साह के साथ जून 2023 में दान दहेज देकर कराई थी. शादी के बाद भी ससुराल वाले और सामान की मांग कर रहे थे. इसको लेकर मेरी बेटी को प्रताड़ित करते थे.

पिता चन्द्र साह का आरोप है कि 21 सितम्बर 2024 को उनकी पुत्री स्वीटी कुमारी की हत्या कर शव भी गायब कर दिया गया. इसकी सूचना उन्हें मोबाइल फोन से मिली. वहां, जाने पर ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार पाये गये. आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद घटना की पूरी जानकारी मिली.

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019