दुर्गा पूजा की छुट्टी में भी कोर्ट में होंगे काम, बेगूसराय जिला जज ने जारी किए आदेश

डेस्क : त्योहारों का महीना आ चुका है। बिहार में चुनावी बिगुल भी बज चुका है ऐसे में बिहार में कोरोना वाइरस के संक्रमण को देखते हुए दुर्गा पूजा के दौरान होने वाली भीड़ से बचने के लिए जगह जगह विशेष रूप से आधिकारिक सूचना जारी करवा दी गई है की लोग अपने घरों में ही पूजा करें और विशेष पंडाल न लगाए जाएं। दुर्गा पूजा के उपलक्ष में सभी न्यायालयों में 22 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक छुट्टी रहेगी। पर फिर भी सुनवाई के लिए आवश्यक कोर्ट काम करता रहेगा।

जिला न्यायधीश मो शमीम अख्तर के द्वारा दुर्गा पूजा की छुट्टी के दौरान भी कार्यरत रहने की सलाह दी गई है। एक्साइज कोर्ट की तरफ से दीपक भटनागर को 22 अक्टूबर से कोर्ट को सँभालने की जिम्मेदारी दी है। अन्य लोगो की सूची इस प्रकार है। सीजेएम डिवीजन में न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन 22 अक्टूबर, सीजेएम ठाकुर अमन कुमार 23 अक्टूबर, एसीजेएम रघुवीर प्रसाद 24 से 26 अक्टूबर तक, न्यायिक दंडाधिकारी बृजनाथ 27 से 30 अक्टूबर तक कार्य करेंगे, मंझौल अनुमंडल न्यायालय में एसीजेएम धीरेंद्र कुमार राय 22 से 26 अक्टूबर तक तथा एसीजेएम संतोष कुमार 27 से 30 अक्टूबर तक कार्य देखेंगे, बखरी अनुमंडल न्यायालय में न्यायिक दंडाधिकारी रामचंद्र प्रसाद 27 से 30 अक्टूबर तक कार्य देखेंगे, बलिया अनुमंडल में एसीजेएम धीरज कुमार मिश्रा 27 से 30 अक्टूबर तक तथा तेघड़ा अनुमंडल न्यायालय में एसीजेएम सितेश कुमार 27 से 30 अक्टूबर तक कार्य करेंगे।