जल जीवन हरियाली में बेगूसराय जिला का स्थान सूबे में 23 वें स्थान पर

बेगूसराय। बेगूसराय को औद्योगिक क्षेत्र के साथ कृषि क्षेत्र में भी इस जिला को गौरव प्राप्त है। ऐसे में यहां तैनात अधिकारी उनकी महत्वाकांक्षी योजनाओं को परवान पर चढ़ाने के लिए जी जान से काम करना चाहिए था,जो ठीक से नही किये। जिले के अधिकारियों के बदौलत जल जीवन हरियाली योजना को धरातल पर उतारने में इस जिला को 23 वां स्थान सूबे में मिला है। जबकि 100 अंकों में 23.91 अंक लाकर गया जिला अव्वल रहा ।

दूसरे स्थान पर नालंदा जिला 20.87 अंक लाकर रहा। तीसरे स्थान पर जहानाबाद जिला 20.10 अंक लाकर रहा। जबकि 8.55 अंक लाकर भागलपुर जिला सूबे में फिसड्डी रहा। अपना जिला 14. 08 अंक लाकर सूबे में 23 वां तो पटना जिला 33 वें स्थान पर रहा। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ,कृषि, स्वास्थ्य, व ग्रामीण विकास विभाग के हाकिम बावूओ व कर्मियों की शिथिलता के कारण इस जिला स्थान का स्थान सूबे में 23 वां आया । वहीं दूसरी ओर जहां पशु और शिक्षा विभाग के साथ ही जिले के पर्यावरण प्रेमियों ने जिले को आगे बढ़ाने में कठिन मिहनत नहीं किया।