बेगूसराय भगवानपुर ओपी मे आपसी रंजिश में पीट-पीटकर हत्या की आशंका

बेगूसराय भगवानपुर : सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनीफैल गई. अपराधियों ने युवक के हाथ-पैर बांधकर तेयाय बेरहमी से हत्या की है. ओपी क्षेत्र के पश्चिमी सीमा पर अवस्थित चक्का से घटना नवादा जाने वाली पथ के पास अवस्थित गड्ढे से एक करीब 20 वर्षीय युवक का शव बरामद होने का बताया जा रहा है ।

इस संबंध में तेयाय ओपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे ग्रामीनों के द्वारा सूचना मिली कि चक्का से नवादा गांव जाने वाले पथ के पास अवस्थित गड्ढे शव फेका पड़ा हुआ है में एक अज्ञात युवक का सूचना मिलते ही तेयाय ओपी प्रभारी मनीष कुमार आनंद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर अन्तयपरीक्षण हेतू सदरअस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।

घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं, इस घटना की सूचना पाते ही तेघड़ा डीएसपी आशीष आनंद , इंस्पेक्टर रामनिवास,भगवानपुर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं दूसरी तरफ नीतीश के परिजनों में हत्या की खबर मिलते ही कोहराम मच गया है ।

शव की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के दुलारपुर निवासी रविन्द्र सिंह के नितीश 20 वर्षीय पुत्र कुमार के रूप में हुई है । पुलिस के अनुसार उक्त मृतक अपराधिक प्रवृति का था । पुलिस ने नितीश की हत्या पीट पीट कर कर एवं ईंट पत्थर से कुचलकर बड़े ही बेरहमी समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी, लेकिन प्राथिमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी से कर दिया गया था।

घटना के बाद नीतीश की मां पूनम देवी का रो- रोकर बुरा हाल है. नीतीश परिवार में दो भाई था. नीतीश सबसे छोटा भाई उससे बड़ा रूपेश है । मृत युवक के भाई रूपेश ने इस घटना की जांच कर दोषी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. रूपेश ने बताया कि 11 बजे रात्रि में नीतीश घर से निकला था । उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया । काफी खोज की लेकिन पता नहीं चला. सुबह में नीतीश की लाश ही मिली. रूपेश ने बताया कि साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है ।