बेगूसराय: बेमौसम बरसात से किसानों में छाई मायूसी, फसल हुए बरबाद

बेगूसराय : मौसम विभाग के पूर्वानुमान और बारिश की सम्भावना के बाद से ही किसानों की मेहनत और खेतों में लगाई हुई पूंजी दाव पर थी। बेमौसम हुए बरसात ने एक झटके में किसानों के उम्मीद पर पानी फेर दिया, शुक्रवार के सुबह से मौसम ने एकाएक करवट बदल लिया। आसमान में घने बादल छाये रहने से दोपहर के बाद से दिन भर रुक रुक हल्की फुल्की बूंदों में बारिश होती रही। जैसे ही रात हुआ बारिश थोड़ी तेज हो गयी और रात भर बारिश होने से खेत मे लगे फसलों के गिरने की सम्भावना बढ़ गयी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद जैसे ही मौसम ने करवट बदला बेगूसराय जिला के खोदबन्दपुर, बछवाड़ा,बलिया,बखरी, मंझौल, पबरा, कावर क्षेत्र सहित क्षेत्र भर के किसानों में मायूसी छा गयी। जानकारों की माने तो तात्कालिक समय में बारिश होने से दलहन, तेलहन, गेहूं के फसलों को नुकसान हो सकता है। जिला भर के किसानों में महीनों के मेहनत पर पानी फिरने की सम्भावना को लेकर चिंता की लकीरें माथे पर साफ झलक रही है। बारिश होने से एकबार फिर वातावरण में आद्रता आ गयी। जिसके वजह से ठंड का कमबैक हुआ है।

कृषि विभाग के अधिकारी मंत्रालय के निर्णय को दिखा देते हैं धत्ता

मंझौल पबरा किसान कमल किशोर सिंह ने बताया कुछ दिनों पूर्व हुए बारिश में गेहूं और दलहन की फसल को क्षति पहुंची है और अब फिर से बारिश होने से किसानों द्वारा खेतों में लगाई हुई पूंजी को लेकर डूबने की आशंका व्याप्त है। उन्होंने बताया कि कृषि मंत्रालय के घोषणा के बाद किसानों को फसल की क्षतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को कहा गया लेकिन स्थानीय कृषि विभाग के कर्मचारियों की उदासीनता से ज्यादरतर किसान क्षतिपूर्ति के लाभ से वंचित हैं। विभाग के इस रवैये से किसानों में आक्रोश भर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार लगभग 2 दिन और दिन ऐसे ही रहने ली सम्भावना है।

loading…