बेगूसराय : ANM और GNM का अनिश्चितकालीन हड़ताल पांचवें दिन भी जारी

बेगूसराय : विगत 8 माह से सरकार के द्वारा एएनएम को वेतन नहीं देने के कारण पूरे बेगूसराय जिला में हड़ताल पांचवे दिन भी जारी रहा, हड़ताल से जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पर रहा है। आंदोलन के वृहत पैमाना पर फैलने के कारण सभी सदर अस्पताल एवं जिले के सभी पीएचसी की एएनएम मजबूती के साथ हड़ताल पर बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरपुर पीएचसी में कार्यरत 2211A हेड के एएनएम और जीएनएम का पांचवें दिन भी विगत 8 माह से सरकार के द्वारा वेतन नहीं दिए जाने से वीरपुर पीएचसी पर धरना जारी रहा है। धरना कार्यक्रम की पांचवें दिन की अध्यक्षता कर रहे एएनएम पुनीता कुमारी ने बताया कि जिस राज्य की सरकार संवेदनहीन होती है उस राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं देती है और राजस्व को वे फालतू दुरूपयोग करने में खर्च करती है। उन्होंने बताया कि हम लोगों का परिवार भूखमरी की कगार पर है, दवा, स्कूल फिस, अन्य जरूरत की काम पैसा के अभाव में अधूरा रह जाता है। आर्थिक तंगी से हम लोग गूजर रहे हैं। जिससे थक हार कर हम लोगों ने सरकार के खिलाफ अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू किया है। मौजूद पदाधिकारियों ने बताया कि एएनएम लोगों के हड़ताल पर रहने से ओपीडी, प्रशव, बंध्या करण आदि पर असर पड़ा है।