बेगूसराय : मतदान के ठीक बाद कोरोना वारियर्स ने मतदान में हुए ग्लब्स को ठिकाना लगाया

डेस्क : पिछले दिनों से जारी चुनावी हलचल और चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार को हुए मतदान के साथ ही थम गया . अब लोगों के जेहन में मतगणना का दिन बैठ चुका है। जिले में 7 सीट पर लगभग 60 प्रतिशत मतदान हुआ। और यह सफल संदेश समाज को गया वहीं जिले के मटिहानी सीट पर पिछले साल की तुलना में ज्यादा मतदान हुए। जिले मे सबसे ज्यादा इसी सीट पर मतदान हुए ।

कोरोनाकाल में सम्पन्न हुआ मतदान इन सभी चीजों के अलग कोरोनाकाल मे हुए विधानसभा चुनाव में जैसे लोग चुनाव के दौरान मतदान के लिए बूथ के अंदर जाते थे तो मतदान केंद्र पर दाखिल होने से पहले ही उन्हें मास्क नहीं होने पर रोका जाता था। हैंड सेनीटाइजर किया जाता था। आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनको ग्लब्स दिया गया । जब मतदान देकर वापस आने लगे तो गेट पर डालने हेतु डस्टबिन रखा गया था जिसमें सभी लोग अपना हैंड ग्लव्स खोलकर डस्टबिन में डाल देते थे। जब मतदान खत्म हो गए तो उन सभी डस्टबिन में डाले गए गलबसों को कोरोना से बचाव हेतु जो उपकरण उपयोग किए गए थे उनके सफल निस्तारण के लिए भी कोरोना वारियर्स की भूमिका में पीपीई किट पहनकर कर्मियों ने उसका निस्तारण किया । जो सफल मतदान का परिचायक रहा ।

शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता ने प्रशासन की प्रशंसा की मतदान को संपन्न करवाने में जिला निर्वाचन आयोग की भूमिका काफी लोगों ने जमकर प्रशंसा किया है । वहीं मंगलवार शाम मतदान समाप्त होने के उपरांत ही जिले के निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए तमाम जिला वासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया था। तो कुल मिलाकर बेगूसराय की जनता ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सबसे दिलचस्प बात यह कि जनता किसे चुनती है इसका इंतजार और सभी लोगों को है और वह 10 नवंबर तक उत्सुकता पूर्वक दिन बिताएंगे।