बेगूसराय में दो दिनों में कोरोना के 9 एक्टिव केस मिले, अबतक 29 लोगों की जा चुकी है जान

डेस्क : खबर जिले में कोरोना अपडेट को लेकर है। बुधवार को जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कोविड-19 के विगत दो दिनों में कुल 09 नए मामले सामने आए हैं। सिविल सर्जन द्वारा यह बताया गया कि दो व्यक्तियों को बुधवार को डिस्चार्ज भी किया गया है। नए प्रभावितों के मामले में स्वास्थ्य विभाग निर्धारित प्रोटोकल के तहत कार्रवाई कर रही है। जिले में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 6526 हो गयी है। जिसमे से 6423 लोग ठीक हो गए हैं। जिले में अभी एक्टिव केसों की संख्या 74 है। वहीं कोरोना से कुल 29 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है।

डीएम अरविंद वर्मा ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण महसूस होते हैं तो तत्काल स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से संपर्क करें ताकि आवश्यकतानुसार एवं ससमय सैंपल टेस्ट हो सके। उन्होंने आमजनों से मास्क के प्रयोग तथा सोशल डिस्टेसिंग के अनुपालन की अपील करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति को कोविड-19 के संबंध में जानकारी/परामर्श/शिकायत दर्ज करानी हो तो वे जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-06243-222835 के साथ-साथ कोविड-19 टॉल फ्री नं.-18003456604 पर संपर्क करे ताकि आवश्यकतानुसार कार्रवाई सभव हो सके।