कोरोना रेड जोन क्षेत्र बेगुसराय के बैंकों में बेतहाशा भीड़, वजह जान हो जायेंगे हैरान

बेगुसराय : देशव्यापी लोकडॉवन में फेक न्यूज का प्रसारण इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में परेशानी का सबब बना हुआ है। आपको बता दें बेगुसराय को रेड जॉन जिला के केटेगरी में रखा गया है, कुछ दिन पहले एक फेक न्यूज फैलाया गया कि जनधन खाताधारकों के खाता में सरकार के द्वारा दी गयी राशि नहीं निकाली गई तो सरकार के द्वारा पैसा वापस ले ली जायेगी, फलस्वरूप रोज एक निश्चित अनुपात में  जनधन खाताधारकों की भीड़ बेगुसराय जिले के शहर मुख्यालय को छोड़ शेष सभी अनुमंडल मुख्यालय, प्रखण्ड मुख्यालय के बैंक शाखाओं और बैकों के ग्राहक सेवा केंद्रों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। जबकि भारत सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) के आधिकारिक ट्वीट हेंडल से इस खबर का खंडन किया जा चुका है कि सरकार के द्वारा दी गयी राशि नहीं वापस ली जायेगी, ये एक अफवाह मात्र है। बावजूद इसके लगभग सैकड़ों की संख्या में पहुँच रहे खाताधारकों की भीड़ से सामाजिक दूरी के पालन में जिला प्रशासन के लिये भी नयी चुनौती पैदा कर दी  है।वाबजूद इसके प्रशासन के द्वारा स्थानीय स्तर पर इंतजामात नहीं किये जा रहे हैं। 

Bank-Crowd-in-Begusarai-Corona-Red-Zone-1

फेक न्यूज के कारण बढ़ रही है भीड़ युको बैंक के प्रबंधक ने भी माना

बताते चलें कि खाताधारकों की बेतहाशा भीड़ फेक न्यूज के कारण बढ़ने की बात की पुष्टि करते हुए युको बैंक मंझौल के शाखा प्रबंधक मनीष भारती  ने बातचीत में बताया कि ऐसा देखा जा रहा है कि जिनके खाता में पांच हजार या कितनी भी राशि हो लेकिन जनधन खाताधारक महिलाएं सर्फ 500 निकाल कर चली जाती है।  मतलब साफ है अफवाह के कारण भीड़ बढ़ गयी है। उन्होंने बताया कि कई महिलाओं से पैसा लौट जाने की बात सुनकर हमने उदाहरण देकर समझाया कि आपके घर से आपके बिना अनुमति के कोई भी कुछ समान निकालकर नहीं ले जा सकता है। ठीक इसी प्रकार आपके खाता में भेजी गई राशि आपके अनुमति के बिना कोई नहीं निकाल सकता है। लेकिन वृहत पैमाने पर जागरूकता के कमी के कारण रोजाना भीड़ बढ़ती ही जा रही है। जिससे सुरक्षा कर्मी और बैंक कर्मी को सामाजिक दूरी के पालन करबाने में पसीने छूट रहे हैं।उन्होंने क्षेत्र के सभी खताधारकों से अपील किया है कि ऐसी गलती न करें अलग अलग दिन आकर पैसे निकालें आपकेखाता में सरकार के द्वारा भेजी गयी राशि सुरक्षित रहेगी, पहले अपने आप को सुरक्षित रखें तभी तो देश सुरक्षित हो पायेगा।