कोरोना वॉरियर डॉक्टर जेपी यादव की दिल्ली में मौत, शव पहुँचा गोपालगंज

डेस्क : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जमकर बरस रहा है। कुछ मामलो में हलकी गिरावट देखने को जरूर देखने को मिली है। आपको बता दें की यह कार्य होनहार डॉक्टर की वजह से ही हो पा रहा है। ऐसे में बिहार के डॉक्टर जे पी यादव भी अस्पताल में रहकर मरीजों की देख रेख में लगे थे पर उनकी एक सड़क हादसे में मौत हो गई , अब उनका शव गोपालगंज पहुँचाया जा चुका है। जैसे ही इनका शरीर यु पी और बिहार की सीमा पर पहुंचा तो वहाँ पर फूलों की बारिश कर अधिकारियों ने फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित करी। यहां से फिर उनका पार्थिव शरीर इनके पैतृक गाँव में भेजा गया। इनका अंतिम संस्कार सुपौल के पैतृक गाँव में करा जायेगा।

कोरोना से युद्ध करने वाले इस महान योद्धा की शहादत पर मौजूद अधिकारियों ने मौन श्रद्धांजलि अर्पित करी। इसके बाद सम्मलित डॉक्टरों की टीम उनके पार्थिव शरीर को लेकर अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव सुपौल के लिए निकल गई। सदर एसडीपीओ नरेश पासवान के कहना है की डॉक्टर जे पी यादव दिल्ली में सोमवार की शाम कोरोना के मरीजों की इलाज कर वापस लौट रहे थे, रास्ते में कार खराब हो गयी, तो उन्होंने साइकिल का सहारा लेकर अस्पताल जाने के लिए निकल पड़े इसी दौरान अज्ञात कार सवार ने उनको टक्कर मार दी, और वह मृत्यु को प्राप्त हुए।