Coronavirus Update: बिहार में फिर मिले 2 मरीज,बिहार में अबतक 74 कोरोना पॉजिटिव; ताजा हाल

डेस्क : बिहार के बक्सर जिले से दो कोरोना मरीज़ की पुष्टि हुई है। एक वृद्ध युवक की उम्र 67 साल और दूसरे युवक की उम्र 35 साल बताई गई है। ये दोनों युवक कुछ दिन पहले आसनसोल से लौटे हैं। ज्ञात हो कि बक्सर जिले में ये कोरोना का पहला मामला है जिससे कि प्रशाशन के होश उड़ गए हैं। मामले की जानकारी बिहार चिकित्सा के प्रमुख सचिव श्री संजय कुमार ने दी। इसी के साथ बिहार में कोरोना के कुल मरीज़ की संख्या 74 पहुंच गई है।

वही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। गुरुवार दोपहर तक देश में संक्रमितों की संख्या 12,769 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण से मृतकों का आंकड़ा 426 पर पहुंच गया है। हालांकि 1518 लोग पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। भारत में अगर कोरोना टेस्टिंग की बात करे तो अभी कुल 2,72,000 सैंपल की जांच हुई है। भारत मे अभी तक 4% के दर से कोरोना मरीज़ आ रहे हैं जो कि दुनिया के बाकी देशों से बहुत कम है। अमेरिका , फ्रांस , स्पेन इटली और ब्रिटेन जैसे देशों की बात करे तो यही दर 40 % है यानी कि 100 में 40 लोग कोरोना मरीज़ हैं। सरकार का कहना है कि हम यूँ ही एक दूसरे से अगर दूरी बना के रखेंगे तो जल्द ही ये आंकड़ा और कम हो सकता है।