बिहार में कोरोना से जारी जंग में बेगूसराय में बढ़ गया ऑक्सीजन उत्पादन, कई जिलों में होगी आपूर्ति

न्यूज डेस्क : बिहार भर में कोरोना के बढ़ते मामले और ऑक्सीजन के किल्लत के बीच बेगूसराय जिला में लगातार ऑक्सीजन के बन्द परे प्लांट को चालू कराया जा रहा है। इस कड़ी में अब दो ऑक्सीजन प्लांट सुचारू रूप से चालू हो गए हैं। बेगूसराय जिला बिहार भर में कोरोना के खिलाफ जंग में ऑक्सीजन उत्पादन में लगातार अपना परचम लहरा रहा है। इस कड़ी में बेगूसराय में जिला प्रशासन की पहल पर शनिवार से एक और निजी ऑक्सीजन प्लांट से रिफिलिंग का काम शुरू हो गया है।

बता दें कि इससे पहले सिर्फ कॉमर्शियल गैस की रिफिलिंग होती थी लेकिन आपदा को देखते हुए 24 घंटे के अंदर इसे मेडिकल ऑक्सीजन रिफिलिंग का भी लाइसेंस दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बोकारो से लिक्विड ऑक्सीजन का भी अनुबंध कर दिया गया। लिक्विड की पहली खेप आते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव चौधरी की मौजूदगी में रिफिलिंग का काम शुरू हो गया है। जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि इससे प्रतिदिन 8 सौ सिलिंडर का रिफिलिंग हो सकेगा। इस तरह जिले में फिलहाल प्रतिदिन लगभग 13 सौ सिलिंडर ऑक्सीजन का उत्पादन होने लगेगा । इससे न सिर्फ बेगूसराय बल्कि सहरसा, समस्तीपुर, लखीसराय और खगड़िया सहित अन्य जिलों को भी आपूर्ति की जा सकेगी।