बिहार में कोरोना वायरस को लेकर 31 मार्च तक सभी स्कूलों में छुट्टी

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार की राजधानी पटना स्थित अणे मार्ग के संकल्प में कोरोना वायरस से संबंधित तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री संजय कुनार ने अपने प्रस्तुतीकरण में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति से बचाव एवं प्रभावित होने की स्थिति में इलाज हेतु की गई तैयारियों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी ली। इसके साथ ही इसे लेकर क्या कदम उठाए जाने चाहिए, इस संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गईं। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि कोरोना बायरस से लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है और न ही डरने की जरुरत है। कोरोना को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सतर्क है। लोगों को इस संबंध में जागरुक किया जा रहा है।

मोबाइल फोन के माध्यम से लोगों को किया जायेगा जागरूक

मुख्यमंत्री ने बताया राज्य में साढ़े 8 करोड़ तोगों के पास मोबाइल है, उसके माध्यम से एवं अन्य संचार माध्यमों से इस बीमारी के संबंध में जानकारी दी जा रही है। इस बायरस को लेकर सरकार की पूरी तैयारी में है और इसके लिए जरुरी उपाय भी किए गए।

इस बैठक के बिहार सरकार के मंत्री और सचिव शामिल उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार नोदी, शिक्षा मंत्री श्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा,स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय, मुख्यमंत्री के परामर्शी श्री अंजनी कुमार सिंह, मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन एवं गृह श्री आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव शिक्षा श्री आर0कं0 महाजन, अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण श्री अतुल प्रसाद, प्रधान सचिव स्वास्थ्य श्री संजय कुमार, प्रधान सचिव वित्त श्री एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव श्री उदय सिंह कुमावत, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव श्री आनंद किशोर, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, स्वास्थ्य बिभाग के सचिव सह सी0ईओ0 राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति श्री लोकेश कुमार सिंह,मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, राज्य स्वास्थ्य समिति के संयुक्त सचिव श्री मनोज कुमार, राज्य परिवहन आयुक्त श्रीमती सीमा त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

31 मार्च तक सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। सरकारी स्कूल के शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित रहना होगा। हालांकि CBSE परीक्षा करायी जा रही है, वो होते रहेंगे। लोकल लेवेल पर, स्कूल लेवेल पर, यूनिवर्सिटी लेवल पर परीक्षा केंसिल किया जायेगा, सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील की राशि की गणना कर सीधे खाते में 31 मार्च से पहले राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। आंगनबारी केंद्र भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे और वहां पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खाते में भोजन की राशि ट्रांसकर कर दी जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाएं मिलती रहेगी। 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यकरम को तत्काल स्थगित कर दिया गया है और इसके आयोजन पर अप्रैल माह में निर्णय लिया जा सकता है। सभी पार्क म्यूजियम आदि भीड़ भाड़ बाले जगह 31 मार्च तक बंद रहेंगे। प्रदेश भर में सभी प्रकार के आयोजन तथा मांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्थगित रहेंगे।