Begusarai Airport : बेगूसराय एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरेंगे छोटे विमान, पढ़े- पूरी खबर..

Share

Begusarai Airport Latest Update : बेगूसराय के लोगों के लिए एक खुशखबरी है. जल्द ही जिले में नये एयरपोर्ट की सौगात मिलने की संभावना है. बता दे की बेगूसराय एयरपोर्ट (Begusarai Airport) से छोटे विमानों के उड़ान भरने को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airports Authority of India) के अधिकारियों को एयरपोर्ट निर्माण की संभावना और उपयोगिता के अध्ययन को लेकर रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी…

जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया पटना (Airport Authority of India, Patna) के अधिकारियों ने बेगूसराय में एयरपोर्ट निर्माण की संभावनाओं के लिए निरीक्षण किया. इस दौरान शीर्ष अधिकारियों की टीम ने रनवे और अन्य स्थलों को भी देखा…बताया गया है कि बेगूसराय में रनवे की सुविधा उपलब्ध है…

इधर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airports Authority of India) के अधिकारियों की टीम बेगूसराय में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर जगहों पर अध्ययन के बाद फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगी. शुरुआती अध्ययन में यह देखा जाएगा कि एयरपोर्ट के निर्माण के दौरान कितना काम होगा. इसके अलावा अध्ययन में यात्रियों की संख्या और अन्य कई तकनीकी पहलुओं पर आंकड़े एकत्र किए जाएंगे. वही, बेगूसराय में एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्ध हो जाने से इलाके में विकास को गति मिलेगी. अभी आने-जाने वाले यात्री मुख्य रूप से पटना एयरपोर्ट की मदद से ही सफर पूरा करते हैं….

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019