Begusarai Aadhar Update Cyber Fraud

बेगूसराय : आधार अपडेट के नाम पर महिलाओं से लिया अंगूठे का निशान, खातों से 2.5 लाख की ठगी

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai Aadhar Update Cyber Fraud : जिले में आधार कार्ड अपडेट कराने के नाम पर एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें महिलाओं का बायोमेट्रिक क्लोन कर उनके खातों से करीब ढाई लाख रुपये की अवैध निकासी की गई। मामले का खुलासा होते ही साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गिरोह से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की शुरुआत 26 जुलाई को हुई, जब आठ पीड़ित महिलाओं ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उनके बैंक खातों से बिना जानकारी के पैसे निकाल लिए गए हैं। जांच में सामने आया कि सभी महिलाएं आधार कार्ड अपडेट कराने गई थीं, जहां उनके अंगूठे का निशान और मोबाइल नंबर लिया गया। इसी बायोमेट्रिक डेटा का क्लोन बनाकर उनके खातों से फर्जी तरीके से पैसे निकाले गए।

प्रिंस कुमार बना मास्टरमाइंड

साइबर डीएसपी इमरान अहमद ने बताया कि पूरे ठगी नेटवर्क का मास्टरमाइंड साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के सनहा पश्चिम गांव निवासी उपेंद्र कुमार तांती के पुत्र प्रिंस कुमार है। उसने फर्जी आधार अपडेशन आईडी बनाकर महिलाओं से उनका बायोमेट्रिक और मोबाइल नंबर हासिल किया। फिर उसी डाटा को अपने साथी सोमनाथ को भेजा, जिसने रंजीत कुमार और फिर सर्वेश कुमार तक इसे पहुंचाया। चारों की मिलीभगत से अलग-अलग खातों से किसी के खाते से ₹32,000, किसी से ₹28,000 इस प्रकार कुल ₹2.5 लाख से अधिक की निकासी की गई।

गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस ने सबसे पहले प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर सोमनाथ, रंजीत और सर्वेश को भी धर दबोचा गया। पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी में किया गया था। साइबर डीएसपी ने कहा कि यह एक हाई-टेक ठगी का मामला है, जिसमें आधार के बायोमेट्रिक डाटा का दुरुपयोग कर लोगों के खातों को निशाना बनाया गया। फिलहाल पुलिस गिरोह के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है कि क्या अन्य जिलों में भी इस तरह की ठगी को अंजाम दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now