Begusarai News : कर्ज से परेशान दुकानदार ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल…

Begusarai News : बेगूसराय के खोदावंदपुर के एक फर्नीचर दुकानदार ने कर्ज से परेशान होकर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार की सुबह खोदावंदपुर के सागी चौक स्थित की है. मृतक दुकानदार की पहचान दौलतपुर पंचायत के बेगमपुर गांव निवासी स्व बिलो शर्मा के 44 वर्षीय पुत्र दुर्गेश शर्मा के रूप में की गयी.

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल के निकट जुट गयी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. वहीं, इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. दुर्गेश की मौत से उसकी वृद्धा माता, पत्नी एवं बेटी दहाड़ मारकर रो रही थी.

परिजनों ने बताया कि दुर्गेश किराये की दुकान में फर्नीचर का कारोबार कर अपने परिवार का जीवन-यापन करता था. उस पर करीब 7 लाख रुपये का कर्ज था. जिसके कारण वह मानसिक रूप से बीमार रहता था.उसने इसी वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. हालांकि, घटनास्थल पर पहुंची FSL की टीम ने भी जांच पड़ताल किया.