वीरपुर की बेटी ने बिहार पुलिस के पद पर लहराया परचम, जिला कमेटी के लोगों ने किया सम्मानित

अशोक कुमार ठाकुर ,तेघरा (बेगूसराय) : कहते हें कि बेटा कुल का दीपक होता है लेकिन बेटियां तो दो कुल को रोशनी देती है। एक जहां वह जन्म लेती है। और दूसरी जहां उनकी शादी की जाती है।बदलते दौर में बेटियों ने समाज के हर क्षेत्र में कामयाबी का परचम लहराया है।

इसी का उदाहरण आज बीरपुर प्रखंड के फुलकारी गांव में गरीबी के बीच पली-बढ़ी शिवानी ने अपने मेहनत के बल पर अपनी किस्मत सवारी और प्रथम प्रयास में बिहार पुलिस कांस्टेबल के पद उन्हें सफलता मिली इनकी इस सफलता से पूरे क्षेत्रों में खुशी की लहर फैल गई। जिस बेटी को सम्मानित अलग-अलग संस्थाओं के द्वारा की जा रही है। इसी कड़ी में।राष्ट्रीय नाई महासभा जिला कमेटी बेगूसराय के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर रविंद्र कुमार पप्पू के नेतृत्व में वे अपने पूरे टीम के साथ शिवानी के आवास पर पहुंच कर एक शादे समारोह में उसे सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया ।

जिसमें जिला कोषाध्यक्ष टुन टुन ठाकुर ,उपाध्यक्ष बैजनाथ ठाकुर ,मनोज ठाकुर शिक्षक , बेगूसराय नगर निगम सेलून समिति के अध्यक्ष राम कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष राजेश ठाकुर, वीरपुर कमिटी के सदस्य शिक्षक नंदन ठाकुर, जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक रामप्रवेश ठाकुर, चकिया मल्हीपुर सैलून समिति के अध्यक्ष बालाजी एवं भरत ठाकुर , बरौनी प्रखंड कोषाध्यक्ष अशोक ठाकुर ,जिला कमेटी के सदस्य चंद्र भूषण ठाकुर ,जिला उप कोषाध्यक्ष देवनारायण ठाकुर के अतिरिक्त स्थानीय महिला पुरुष कार्यक्रम में उपस्थित हुए । जिलाध्यक्ष प्रोफ़ेसर रविंद्र कुमार पप्पू ने जिला कमिटी की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं दी तथा जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दीया।

शिवानी ने बताया की माता पिता के गुजर जाने के बाद तीनों बहनों का सामूहिक फैसला कुछ बनने का सपना था , जिसका परिणाम आज मैं इस पद तक पहुंच सकी । उपस्थित लोग उसकी बातों को सुनकर द्रवित हो उठे और सबो ने उसके साहस को बढ़ाते हुए आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया । ज्ञात हो कि शिवानी के पिता वर्ष 2015 एवं माता मंजू देवी वर्ष 2016 में चल बसी। पांच भाई बहन में सबसे बड़ी बहन पूजा दूसरी आरती एवं तीसरे स्थान पर शिवानी हें। शिवानी बीए. पार्ट वन की छात्रा हें पूजा और आरती ग्रेजुएट हें। शिवानी के बाद दो भाई नीतीश कुमार 15 वर्ष का है वह इंटर का छात्र है वही सबसे छोटा भाई आयुष 13 वर्ष का है जो 10th का छात्र है। छात्र है। शिवानी ने सफलता का श्रेय अपने दोनों बहन के सहयोग के साथ ही अपनी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति को दी है।