बिजली विभाग में नौकरी पाने का मौका – जानें जरूरी योग्यता और अप्लाई करने का तरीका..

डेस्क : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम UPRVUNL ने भर्ती निकाली है। टेक्निकल ग्रेड II (Technical Grade II) के लिए रिक्त पदों पर आईटीआई पास उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तिथि 12 जुलाई से लेकर 5 अगस्त 2022 तक है। यानी आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त है। इससे पहले सभी उम्मीदवार आवेदन कर दें।

इन पदों पर होगी नौकरी : बता दें कि UPRVUNL ने कुल 128 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। टेक्निकल ग्रेड II मैकेनिकल के 57 पद, टेक्निकल ग्रेड II इलेक्ट्रिकल के 59 पद और टेक्निकल ग्रेड II इंस्ट्रूमेंट के 12 पद हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य (General) और ओबीसी (OBC) वर्ग के आवेदकों को 1100 आवेदन शुल्क लगेंगे। इसके अलावा एसी (SC), एसटी (ST) और दिव्यांग (Handicapped) उम्मीदवारों को 826 रूपये देने होंगे।

आवेदन से जुड़ी आवश्यक जानकारी : इन पदों के लिए योगिता की बात करें तो आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं पास रहना अनिवार्य है। साथी उम्मीदवार के पास आईटीआई (ITI) सीसीसी (CCC) का कंप्लीट डिप्लोमा हो। इसके अलावा इस में आयु सीमा भी तय है, जिसके मुताबिक उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 40 के बीच होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.uprvunl.org/recruitment-notices पर जाकर समय अवधि रहते ही आवेदन कर दें।