Barauni Junction

बरौनी जंक्शन पर यात्रियों को Free में करानी पड़ी ट्रेन की सवारी, जानें- रेलवे की मजबूरी?

Barauni Junction : बरौनी जंक्शन पर कई रेल यात्रियों को मजबूरन मुफ्त में यात्रा करना पड़ा..जी हां सही सुना आपने! दरअसल, बरौनी जंक्शन के दक्षिणी छोर पर स्थित टिकट बुकिंग काउंटर पर तकनीकी खामी के कारण टिकट बिक्री पूरी तरह ठप रही। लिंक फेल होने की वजह से शनिवार सुबह से ही यात्रियों की भीड़ काउंटर के बाहर उमड़ती रही, लेकिन कोई भी टिकट नहीं मिल सका।

इस तकनीकी गड़बड़ी का असर समस्तीपुर-कटिहार मेमू, हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस, जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, टाटानगर-छपरा एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के यात्रियों पर पड़ा। यात्री काउंटर से खाली हाथ लौटते और मजबूरन बिना टिकट ही ट्रेन पकड़ते नजर आए।

काउंटर पर तैनात एक महिला रेलकर्मी ने बताया कि शुक्रवार रात से ही लिंक फेल है, जिसके कारण टिकट जारी नहीं हो पा रहा है। तकनीकी टीम को सूचना दी गई है, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ, वही, यात्रियों ने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था कि यदि उद्घोषणा के माध्यम से पहले ही सूचना दी जाती, तो वे मुख्य टिकट काउंटर से टिकट लेकर यात्रा कर सकते थे। इस खामी के चलते रेलवे को हजारों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now