Barauni Junction Coupling Accident Latest Update : बीते शनिवार (9 नवंबर) को पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत बरौनी जंक्शन पर रेलकर्मी की चूक की वजह से 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की शंटिंग के दौरान इंजन व बफर के बीच दबने से समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय निवासी रेलकर्मी पोर्टर अमर कुमार की दर्दनाक मौत हो गई थी. अब इस मामले में रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है.
जानकारी के मुताबिक, रेल प्रशासन ने घटना के संबंध में 2 रेल कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. जिसमें घटना के समय ड्यूटी पर तैनात पोर्टर मोहम्मद सुलेमान एवं लोको शंटर राकेश रौशन को पूरी जांच होने तक सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जाता है की सोनपुर डीआरएम के द्वारा इस घटना के संबंध में गठित कमेटी द्वारा जांच की जा रही है.
इधर, उक्त मामले में सोनपुर डीआरएम के निर्देशन में घटना के बाद कर्मचारी कल्याण निधि के माध्यम से देय सहायता राशि के रूप में विभिन्न मदों के तहत कुल 44 लाख 52 हजार रुपये का भुगतान मृतक पोर्टर अमर कुमार के परिजनों को दिया गया. साथ ही अमर के भाई को अनुकंपा पर नौकरी के लिए पत्र जारी किया गया.