Begusarai News : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत 6 नवम्बर को हुए मतदान के बाद कल 14 नवम्बर को बेगूसराय जिला के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति, बेगूसराय में होगी। मतगणना के दिन और उसके बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं।
जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा जारी करते हुए 14 नवम्बर से 16 नवम्बर 2025 तक जिले में विजय जुलूस, आतिशबाजी, शस्त्र प्रदर्शन और आपत्तिजनक नारेबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
आदेश के अनुसार
- कोई भी व्यक्ति या समर्थक विजय जुलूस नहीं निकाल सकेगा।
- आतिशबाजी या किसी भी प्रकार का शस्त्र प्रदर्शन पूर्णतः वर्जित रहेगा।
- अन्य प्रत्याशियों के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने या भाषण देने पर रोक रहेगी।
- किसी भी ऐसी गतिविधि की अनुमति नहीं होगी जिससे शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका हो।
डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों तथा सभी थाना एवं ओपी अध्यक्षों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। प्रशासन का कहना है कि मतगणना के दौरान और परिणाम घोषित होने के बाद किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी।

