आज से सिमरिया पुल पर सभी तरह के वाहनों का परिचालन बंद हआ

बिहार राजेंद्र पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए बहुत बड़ा फैसला हुआ है । सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लग गया है । हाइट गेज को भी नीचा किया जाएगा । पटना जिलाधिकारी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह फैसला लिया गया ।

जिलाधिकारी कुमार रवि ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों से पुल के हालात की समीक्षा की । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीएम, डीडीसी, ग्रामीण एसपी, यातायात एसपी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद थे. यह निर्णय लिया गया कि ट्रैक्टर सहित सभी वाणिज्यिक वाहनों का परिचालन बंद किया जाएगा और ट्रैक्टर और टिपर राजेंद्र पुल होकर नहीं जाएंगे.

हाइट गेज को भी नीचे किया जाएगा. सिर्फ छोटी गाड़ियों और बाइक के परिचालन की ही अब अनुमति होगी. हाइट गेज को नीचे करने के बाद खुद-ब-खुद ट्रैक्टर और टिपर जैसी गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद हो जाएगा ।

एनएचएआई के इंजीनियरों ने रिपोर्ट में पुल के कई अहम हिस्से को खतरनाक बताया है। एनएचएआई का कहना है कि यदि पुल पर वाहनों का परिचालन बंद नहीं किया गया तो इसका कोई हिस्सा कभी भी टूट सकता है। इस पर बाइक और ई-रिक्शा को छोड़ कर किसी भी प्रकार का वाहन चलाना खतरनाक है।

राजेंद्र पुल पर परिचालन बंद होने के बाद उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार आने के लिए वाहनों के पास गांधी सेतु और जेपी सेतु का विकल्प होगा। इस दौरान उनका सफर लगभग 30 किमी बढ़ जाएगा। हालांकि पुल से ट्रेन का सफर जारी रहेगा।

इसलिए अगर आप राजेन्द्र सेतु से होकर गुजरते हैं तो बिल्कुल सावधानी से गुजरे। सेतु की स्थिति इस कदर जर्जर हो चुकी है कि कभी भी कोई भी हिस्सा अचानक टूटकर गिर सकता है और आप किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं।