विश्व दिव्यांग दिवस पर डाक्युमेंट्री ‘रामलगन’ का बखरी में प्रीमियर

बखरी/ बेगूसराय: दिव्यांग महादलित मजदूर रामलगन सदा के शिल्प और उनके जीवन पर बनी डाक्युमेंट्री फिल्म ‘रामलगन’ का प्रीमियर मंगलवार को विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर किया गया। फिल्म ‘रामलगन’ का प्रीमियर बखरी मिड्ल स्कूल में किया गया, जिसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया।

प्रीमियर समारोह को संबोधित करते हुए श्री मांझी ने कहा कि राम लगन सदा जैसे महादलित दिव्यांग समाज के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने अपनी शिल्प कला और मेहनत से यह साबित कर दिया है कि अगर इंसान ठान ले तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं है। उन्होंने डाक्युमेंट्री फिल्म ‘रामलगन’ के निर्माण के लिए डॉ रमन झा की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि ऐसे प्रयासों से ही समाज के वंचित और उपेक्षित प्रतिभाओं को आगे लाया जा सकता है।

फिल्म प्रीमियर कार्यक्रम सह डॉ राजेन्द्र प्रसाद व अमर शहीद खुदीराम बोस की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए डॉ रमन झा ने कहा कि रामलगन सदा से उनकी मुलाकात छह साल पहले हुई थी, तभी वह उसकी प्रतिभा को भांप गए थे। उसके बाद ही रामलगन की प्रतिभा को डाक्युमेंट्री के माध्यम से दुनिया के सामने लाने की तैयारी शुरू कर दी थी। यह प्रयास अब आप सभी के सामने है। हमारी कोशिश रहेगी कि यह डाक्युमेंट्री राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म अवार्ड्स समारोह में नामिनेट हो।

इस मौके पर हम (सेक्युलर) के राष्ट्रीय महासचिव सुभाष सिंह परमार ने कहा कि गरीब-वंचित समाज के रामलगन सदा की प्रतिभा को सम्मान दिलाने के लिए वह हर संभव कोशिश करेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता विकास वर्मा ने कहा कि रामलगन जैसी प्रतिभा को प्रोफेशनल तरीके से बनाई गई डाक्युमेंट्री के माध्यम से दुनिया के सामने लाने के लिए डॉ रमन झा बधाई के पात्र हैं। नगर पार्षद सिधेश आर्य ने डाक्युमेंट्री फिल्म ‘रामलगन’ की तारीफ करते हुए कहा कि इस फिल्म से रामलगन सदा जैसे होनहार शिल्पी को दुनिया भर में पहचान मिली है और हम बखरी वासियों का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है। कार्यक्रम को स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में नगर पार्षद नीरज नवीन, पार्षद जयजय, महंत रामकिशोर शरण, महेश पाठक, झलक महतो, गौतम सिंह राठौर, मनीष कुमार, अनुभव आनंद, अभिराज झा, आकाश सान्याल, आतिश, रुकेश कुमार, रामप्रिय, कृष्णा कुमार, दिलीप पासवान, हरिकृष्ण साहू, चंद्रजीत यादव, दीपक कुमार, सन्नी कुमार, विकास कुमार, प्रियांशु त्योहार, सुमन, प्रिंस, सुमित, चंदन कुमार,पंकज कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।