मार्च में बछवाड़ा जंक्शन अब नये भवन में होगा शिफ्ट , डीआरएम ने निरीक्षण में दिया निर्देश

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : बेगूसराय में रेललाइन के विस्तार को लेकर अब अंतिम चरण के काम चल रहे हैं। जिले के बछवाड़ा जंक्शन को नए मॉडल में बनाया जा रहा है। जिसके कार्य अब खत्म होने ही बाले हैं। सोमवार को बछवाड़ा जंक्शन पहुंचे सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम एकेगुप्ता ने निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को 2 मार्च को पुराने स्टेशन भवन को नए में शिफ्ट करने के निर्देश दिये हैं।

बछवाड़ा जंक्शन समीप गुमती संख्या 22 B पर पहुंचे डीआरएम सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम ने एके गुप्ता सोमवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बछवाड़ा जंक्शन पहुंचे। डीआरएम की स्पेशल सैलून शाहपुर पटोरी, विद्यापति नगर के रास्ते 3:37 बजे रेलवे गुमटी संख्या 22 वी के समीप आकर रुकी। गुमटी संख्या 22 वी के समीप बिछाई जा रही नई रेल लाइन का निरीक्षण कर अपने साथ चल रहे संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। वे गुमटी संख्या 22 वी से पैदल । अधिकारियों के साथ बछवाड़ा जंक्शन पहुंचे एवं कई जगहों का निरीक्षण किया ।