Begusarai News

‘नशा मुक्ति एक दिन का नहीं, सतत संकल्प का अभियान’- बेगूसराय SP मनीष कुमार

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर पटना में मध निषेध विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बुधवार को समाहरणालय, बेगूसराय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिले के पदाधिकारी, जीविका दीदी और आमजन उपस्थित रहे।

SP मनीष कुमार ने कहा कि- ‘नशा मुक्ति दिवस केवल एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि समाज को नशामुक्त बनाने का एक सतत संकल्प होना चाहिए।’ उन्होंने जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी देते हुए कहा कि इसके उन्मूलन के लिए समाज के हर वर्ग की सहभागिता आवश्यक है।

उत्पाद अधीक्षक ने नशे के दुष्परिणामों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और अवैध शराब के खिलाफ जारी कार्रवाई की प्रगति से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने बच्चों और युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के साथ-साथ परिवार और समाज सभी के लिए घातक है।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। अधिकारियों ने इसे जन-जागरूकता बढ़ाने और नशामुक्त वातावरण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

प्रभात फेरी एवं विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम : नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में सुबह प्रभात फेरी का आयोजन भी किया गया, जो गांधी स्टेडियम से प्रारंभ होकर कचहरी चौक होते हुए पुनः गांधी स्टेडियम में संपन्न हुई। जिले के विभिन्न विद्यालयों में भी नशा मुक्ति विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को कारगिल भवन में सम्मानित किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now