AVBP बेगूसराय ने JNU हिंसा पर निकाला आक्रोश मार्च

बेगूसराय : JNU में हुए बीती संध्या अभाविप के कार्यकर्ताओं पर मारपीट ,तोड़फोड़ व जानलेवा हमला के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय नगर इकाई के द्वारा GD कॉलेज से होते हुए मेंन मार्केट होते हुए हड़ताली मोड़ तक आक्रोश मार्च निकाला गया। मौके पर छात्रों ने जम के नारे वाजी की ।जेनयू को राजनीतिक अखाड़ा बनाना बन्द करो ,वामपंथी शर्म करो, वामपंथी होश में आओ ,टुकड़े टुकड़े गैंग सावधान जाग उठा है छात्र नौजवान, दोषियों पर कार्यवाई करना होगा,चोरी व सीनाजोरी नही चलेगी।

मौके पर उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि वामपंथ का खूनी इतिहास रहा है देश विरोधी गतिविधियों व नक्सल वाद को बढावा देने में आगे रहते हैं। जेनयू को देश विरोधी गतिविधि एवम गुंडागर्दी का प्रयोगशाला बना के छोड़ दिया है।इसका उदाहरण है निर्दोष छात्रों का हमला। इसलिए पूरे देश से वामपंथ का सफाया हो गया है इसी बौखलाहट में एबीवीपी के छात्रों पर हमला करवा कर हतासा का परिचय दे रहे हैं।

प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सोनू सरकार व नगर मंत्री शिवम कुमार ने कहा कि अभाविप इस पूरे घटना की कड़ी निंदा करता है। अभाविप के 25 छात्र बुरी तरह से घायल है दुर्भाग्य है कि वामपंथ ,कांग्रेस व आम आदमी पार्टी अपनी राजनीति चमकाने के लिए इसे राजनीतिक तूल दे रहा है। मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष पुरषोत्तम कुमार व उपाध्यक्ष आयुष कुमार ने कहा कि वामपंथी छात्र संगठनों को पढ़ाई से कोई लेना देना नही है न ही खुद पढ़ते हैं न दूसरे को पढ़ने देते हैं।

ये लोग जेनयू जैसे प्रतिष्ठत कॉलेज को बदनाम करते है। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आज़ाद कुमार व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ध्रुव कुमार ने कहा कि हम सभी इस मामले की जांच करने की मांग करते हैं व आगे से ऐसा कोई घटना न घटे व छात्रों के सुरक्षा की जिम्मेदारी ले। कॉलेज NSS प्रमुख राहुल कुमार व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पुरषोत्तम कुमार ने कहा कि जब तक दोषियों पर कार्यवाही नही होती तब तक अभाविप के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन पूरे देश मे चलाया जायेगा।

मौके पर नगर उपाध्यक्ष हेमंत कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि दीपक , आदित्य , अजीत , घनश्याम , सुनील , गुलशन , नीतीश , लालन , अतुल , सोनू , सुभाष , राजा , प्रियांशु , शुभम , वीरू , नितिन , छोटू अभिषेक , अनिकेत व अन्य मौजूद थे।