बीती रात JNU में हुए हिंसा में वामपन्थ और दक्षिणपंथ के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी…

जेएनयू में घुसकर छात्र-छात्राओं के ऊपर अभाविप के नकाबपोश गुंडों द्वारा किये गए हमला का भाकपा बखरी अंचल कमिटी घोर निंदा करती है।

जयलख अभिमान के सरपंच रामसेवक महतों की अध्यक्षता में आयोजित अंचल कमिटी की बैठक की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कार्यकारणी सदस्य सूर्यकान्त पासवान, अंचल मंत्री शिव सहनी, युवा नेता संजीव कुमार सिंह, सुरेश सहनी, जितेंद्र जीतू,अशोककेशरी, संजय महतों, अनिल सिंह, राणा रणवीर सिंह, विजय मुखिया, जयनारायण प्रसाद, रामजी महतों, भुवनेश्वर सदा आदि उपस्थित हुए

वामपन्थ और दक्षिणपंथ के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी

सभी नेताओं ने एकस्वर में हमला ABVP प्रायोजित था

नेताओं ने कहा कि कल दिन में ही बाहरी लोग जेएनयू में प्रवेश कर गए थे जिसकी शिकायत छात्र संघ के नेता कैंम्पस पुलिस से किया लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई,परिणामतः रात में गुंडे लोग नकाब लगाकर छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट किया।यह घृणित घटना सरकार के गुंडे द्वारा किया गया है, इसलिये इस मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय को संज्ञान लेना चाहिये।

8 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल में भाकपा का समर्थन

बैठक में इसके अलावे निर्णय लिया गया कि 8 जनवरी को विभिन्न ट्रेड यूनियन के आह्वान पर आयोजित आम हड़ताल के समर्थन में भाकपा द्वारा बखरी में बाजार बंद एवं खगड़िया- बेगूसराय बस स्टैंड में सड़क जाम किया जायेगा।

गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट …

दरअसल आपको बताते चलें कि अभी तक इस हिंसात्मक झड़प में आधिकारिक तौर पर दिल्ली पुलिस के द्वारा कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है वहीं दूसरी तरफ कल रात ही देश के गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से इस पूरी घटनाक्रम पर जबाब तलब किया है .

ABVP

ABVP का आरोप है कि वामपंथी स्टूडेंट एक्टिविस्ट के द्वारा कैम्पस के अंदर डर का माहौल बनाकर पिछले 2 महीनों से आम छात्राओं को तंग किया जा रहा है और 5 जनवरी को रजिस्ट्रेशन के अंतिम दिन अभाविप कार्यकर्ताओं को टारगेट करके पिटा गया है जिसमें बिद्यार्थी परिषद जेएनयू इकाई के सचिव मनीष जागीर का हाथ टूट गया और दर्जन भर कार्यकर्ता गम्भीर रूप से घायल हैं