AVBP मंझौल नगर इकाई ने की मांग JNU मामले की हो उच्चस्तरीय जांच …

बेगूसराय मंझौल : 6 जनवरी सोमबार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई के द्वारा छात्र संघ अध्यक्ष सन्नी कुमार के नेतृत्व में नारे लगाते हुए आक्रोश मार्च निकाला गया

यह मार्च आरसीएस कॉलेज मंझौल से होते हुए सत्यारा चौक पर जाकर सभा में तब्दील हो गया। सभा को सम्बोधित करते हुए अभाविप के जिला संयोजक कन्हैया कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमृतांशु कुमार ने कहा कि 5 जनवरी को बीती रात जेएनयू में अभाविप के कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ वह बहुत ही निंदनीय है , हिंसा का परिसरों में बिल्कुल कोई स्थान नहीं है लेकिन वामपंथी शैक्षणिक परिसरों में लगातार हिंसा फैला रहे हैं, जिससे आम छात्र बुरी तरह से भयभीत है ।

अभाविप प्रशासन से मांग करती है हिंसा में संलिप्त वामपंथियों गुंडों के खिलाफ त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जाए इसकी पूरे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र संगठन आक्रोश मार्च निकालकर निंदा कर रहे हैं ,ऐसे में भारत सरकार को चाहिए कि उच्चस्तरीय जांच करवाकर हमला करने वाले नकाबपोश अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाए एवं ऐसे छात्र संगठनों को भारत के सभी विश्वविद्यालयों से बैन किया जाए ।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष रविराज सिंह एवं मीडिया प्रभारी सिम्मी सिंह ने कहा कि अभाविप कार्यकर्ता पर जेएनयू में वामपंथियों द्वारा हमला 25 से अधिक अभाविप कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल है ऐसे देश विरोधी छात्र संगठन वामपंथी लगातार कुछ देश के अंदर ऐसे जघन्य अपराध करते आ रहे हैं जिनको दिल्ली सरकार सरकार अभी तक लगाम लगाने में सफल नहीं हो पा रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग करती है ऐसे टुकड़े गैंग को जल्द से जल्द पूरे भारत में जांच करके कार्यवाही करें जेल के सलाखों के पीछे डालें ।

इस मौके पर उपस्थित पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतम कुमार काउंसिल मेंबर आदर्श भारती रोशन कुमार अंकेश कुमार शिवम कुमार सुमित कुमार कन्हैया कुमार सूरज कुमार सुमन झा छात्र संघ महासचिव नितीश कुमार मोहित कुमार अभिषेक भारती अभीराज झा चंदन कुमार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यम कुमार , शैलेश कुमार आदि सभी उपस्थित थे।