Simaria Six Lane Bridge : सिमरिया 6 लेन केबल ब्रिज पर गाड़ियां दौड़ने की तारीख तय! यहां पढ़ें-

Share

Simaria Six Lane Ganga Bridge : बेगूसराय वासियों के लिए खुशखबरी है. सिमरिया में गंगा नदी पर राजेंद्र सेतु के समानांतर बन रहे एशिया के सबसे चौड़े 6 लेन केबल ब्रिज के चालू होने की अटकलें तेज हो गई हैं. उम्मीद है कि अगले माह फरवरी से ब्रिज पर गाड़ियां की आवाजाही शुरू हो जाएगी. अब बेगूसराय से पटना का सफर केवल दो से ढाई घंटे में पूरा हो जाएगा…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 फरवरी 2025 तक पुल के सभी छह लेन से गाड़ियों का आवागमन शुरू हो जाएगा. पुल के दोनों तरफ मोकामा के औटा व बेगूसराय के सिमरिया साइड के फोरलेन सड़क के एप्रोच पथ में से 2 लेन सड़क पर गाडियां का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा. जबकि, शेष बचे एप्रोच पथ के 2 लेन सड़क पर मार्च, 2025 के अंत तक गाडियां की आवाजाही शुरू हो जाएगी…..

औटा-सिमरिया 6 लेन केबल ब्रिज

विवरण औटा-सिमरिया 6 लेन केबल ब्रिज
लागत 1161 करोड़
पुल की लंबाई 1.865 किलोमीटर
एप्रोच रोड और ब्रिज की कुल लंबाई 8.15 किलोमीटर
पुल की चौड़ाई 34 मीटर
लेन दोनों साइड 13-13 मीटर चौड़ी 3-3 लेन
फुटपाथ दोनों साइड 1.5 मीटर चौड़ा
शिलान्यास 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
निर्माण कार्य प्रारंभ 11 अगस्त 2018, वेलस्पन इंटरप्राइजेज के तहत SP सिंगला कंस्ट्रक्शन प्रा. लि.

इन जिलों को होगा सीधा फायदा

उत्तर बिहार : बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधुबनी, पूर्णिया
दक्षिणी बिहार : लखीसराय, शेखपुर, जमुई, नवादा, गया
पश्चिम बिहार : पटना, आरा, बक्सर

जानकारी के मुताबिक, अभी सिमरिया 6 लेन केबल ब्रिज पर सड़क निर्माण के दौरान कालीकरण, लाइट की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पेंटिंग समेत सौंदर्यीकरण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. पुल निर्माण से जुड़े अधिकारियों का कहना कि पुल के सौंदर्यीकरण का कार्य 10 फरवरी 2025 से पहले तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है….

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019