PM Modi Begusarai Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर रहेंगे। उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है। पीएम मोदी सुबह 8:50 पर दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे और करीब 10:25 बजे गया एयरपोर्ट पर उतरेंगे। गया पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर से बोधगया जाएंगे। 10:50 बजे वे बोधगया हेलीपैड पहुंचेंगे और सुबह 11 बजे मगध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वे कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी गयाजी से हेलीकॉप्टर द्वारा बेगूसराय के सिमरिया के लिए रवाना होंगे। लगभग 1:30 बजे उनका हेलीकॉप्टर सिमरिया पहुंचेगा, जहां वे औंटा-सिमरिया 6-लेन गंगा पुल का निरीक्षण करेंगे और उद्घाटन करेंगे। यहां उनका प्रवास करीब 15 से 20 मिनट का होगा। सिमरिया से प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2:05 बजे पटना के लिए रवाना होंगे। फिर 2:50 बजे वे पटना एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगे।
मालूम हो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। पटना से बेगूसराय और बेगूसराय से पटना आने-जाने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं। आज सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक औंटा-सिमरिया 6-लेन पुल और राजेंद्र पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। प्रधानमंत्री के आगमन पर NTPC से औंटा तक पूरे इलाके को रेड ज़ोन घोषित किया गया है। पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, साथ ही ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
पटना-मोकामा से बेगूसराय की ओर वैकल्पिक मार्ग : औँटा– हाथीदह – लखीसराय – मुंगेर – साहेबपुरकमाल – बेगूसराय
बेगूसराय से पटना की ओर वैकल्पिक मार्ग : जीरोमाइल–तेघड़ा–बछवाड़ा–दलसिंहसराय– मुसरीघरारी–पटना