An elderly woman died due to drowning in Bakhri

बेगूसराय के बखरी में बुजुर्ग महिला की डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

बखरी/बेगूसराय : बखरी में शनिवार को बुजुर्ग महिला की डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतिका प्रखंड क्षेत्र के बहुआरा पंचायत वार्ड दो निवासी ह्रदय महतो की 60 वर्षीय पत्नी तारा देवी बताई जाती है जो गिदरा चौड़ में घोंघा चुनने के लिए गई थी।बुजुर्ग होने की वजह से उनको गड्ढा भरा पानी का पता नहीं चला और वह गहरा पानी में चली गईं जिससे डूबने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने दुःख व्यक्त करते हुए सरकार से उचित मुआवजा की मांग किए। इधर सूचना मिलते ही परिहरा थाना दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर काकजी प्रक्रिया कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now