Begusarai News

बेगूसराय में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय के सिंघौल थाना क्षेत्र स्थित गुप्ता लखमीनिया बांध डुमरी ढाला के पास बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर हंगामा करते हुए करीब 3 घंटे तक आवागमन ठप कर दिया।

मृतक की पहचान मटिहानी पंचायत-2 जिल्ला पुनर्वास गांव निवासी स्व. रामोतार शर्मा के 65 वर्षीय पुत्र ब्रह्मदेव शर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ब्रह्मदेव बेटे के दोस्त रोहित के साथ श्रद्धा क्रम में शामिल होने के लिए अपने ससुराल बीहट जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (नंबर:-UP 70 FT 5191) ने उनकी बाइक को रौंद डाला।

हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश में था, लेकिन स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

शहर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के चलते मुख्य मार्ग पर रोजाना भारी जाम की स्थिति बन रही है, जिस कारण भारी वाहन वैकल्पिक मार्गों का सहारा ले रहे हैं। इसी क्रम में ट्रक इस रास्ते से गुजर रहा था और हादसा हो गया।– सदर डीएसपी, सुबोध कुमार

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि यह इलाका लगातार हादसों का केंद्र बनता जा रहा है। इससे पहले भी इसी स्थान पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now