Former MLA Amita Bhushan, Begusarai

अमिता भूषण की पदयात्रा से गरमाया बेगूसराय का चुनावी माहौल

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

सदर बेगूसराय की पूर्व विधायक अमिता भूषण इन दिनों अपने क्षेत्र में लगातार पदयात्रा कर रही हैं। पंचायत दर पंचायत हो रही उनकी डोर-टू-डोर जनसंपर्क यात्रा ने जिले के चुनावी माहौल को गरमा दिया है। पिछले पांच दिनों से अमिता भूषण रोजाना अलग-अलग पंचायतों का दौरा कर रही हैं। जहां गुरुवार को उन्होंने परना और अजहौर पंचायत में मतदाताओं से मुलाकात की थी, वहीं शुक्रवार को रजौरा और जिनेदपुर पंचायत में घर-घर जाकर लोगों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके काफिले के साथ चल रहे थे।

“मैं अक्सर अपने क्षेत्र में रहती हूं, लेकिन इस बार हर घर, हर मतदाता से व्यक्तिगत रूप से मिलने का संकल्प लिया है। लोग काफी उत्साहित हैं। आज जब मैं गांवों में घूम रही हूं, तो लोग पिछले पांच साल से ज्यादा मेरे कार्यकाल की चर्चा कर रहे हैं—इससे बड़ी खुशी मेरे लिए और क्या हो सकती है।”- पूर्व विधायक अमिता भूषण, बेगूसराय

उन्होंने बताया कि रजौरा-चांदपुरा सड़क का निर्माण अब भी लोगों की यादों में है और विकास की जो कड़ी टूटी है, उसे जोड़ना उनकी प्राथमिकता होगी। वहीं, स्थानीय लोगों ने उनसे बिजली, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति साझा की। ग्रामीणों ने सरकार के बिजली बिल माफी पर तंज कसते हुए कहा क- ‘माफी तो तब होगी जब बिजली आएगी।’

अमिता भूषण ने जनता से मिले समर्थन के लिए आभार जताया और कहा कि वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस पदयात्रा में प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, पंचायत अध्यक्ष सुरेश राय समेत कई स्थानीय नेता और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now