Alok Kumar of Begusarai : बेगूसराय के मंझौल पंचायत एक स्थित मथुरामल टोला के रहने वाले और भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी आलोक कुमार को उत्तर प्रदेश सरकार में अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रोन्नत किया गया है। जैसे ही यह खबर मंझौल और बेगूसराय में पहुंची, पूरे इलाके में गर्व और खुशी की लहर दौड़ गई।
लगभग 32 वर्ष पहले IAS परीक्षा पास करने वाले आलोक कुमार का प्रशासनिक सेवा में लंबा अनुभव रहा है। पदोन्नति के बाद अपने संदेश में उन्होंने कहा, “आज मुझे उत्तर प्रदेश का अपर मुख्य सचिव बनाए जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह मेरे लिए केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि एक नया उत्तरदायित्व भी है। मैं सभी सहयोगियों, मित्रों, परिजनों, जिलेवासियों और ग्रामवासियों का तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “इस प्रशासनिक यात्रा में मुझे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन अधीनस्थों और वरिष्ठों के सहयोग से यह राह आसान हुई। मैं उत्तर प्रदेश के विकास में अपनी भूमिका को और अधिक प्रभावी तरीके से निभाने का प्रयास करूंगा।”
आज मुझे अपर मुख्य सचिव (Ad. Chief Secretary) पद पर प्रोन्नति मिली, और इस अवसर पर मैं अपने सभी सहयोगियों, मित्रों और परिवारजनों का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूँ।
— Alok Kumar 🇮🇳 (@IasAlok) July 26, 2025
आज से लगभग 32 वर्ष पूर्व मैंने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की परीक्षा पास की थी, और तब से यह सफर निरंतर जारी रहा। इस… pic.twitter.com/SzEEzWq7yM
इस मौके पर उनके पिता इंजीनियर त्रिविक्रम प्रसाद सिंह ने भी अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, “आज बेटे की इस बड़ी उपलब्धि पर मेरा सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। यह उपलब्धि सिर्फ हमारे परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज, बिहार और विशेष रूप से मंझौल वासियों की है।