Bihar Weather : बेगूसराय समेत बिहार के इन 19 जिलों में बारिश-ठनका को लेकर अलर्ट! पढ़े- पूरा अपडेट..

सुमन सौरब
2 Min Read

Bihar Weather : बिहार में अचानक से मौसम ने करवट ले ली है. पटना मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर क्षेत्र की स्थिति होने के कारण मानसून सिस्टम मजबूत हुआ है. इसी वजह है कि बिहार के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग की माने तो सूबे में अगले 3 दिन तक मानसून मजबूत स्थिति में रहेगा और 10 सितंबर तक बारिश का पूर्वानुमान है.

मौसम विभाग ने बताया की आज (7 सितंबर) शनिवार बेगूसराय समेत 19 जिलों में बारिश की संभावना जताई है और इस दौरान ठनका को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. जिसमे

  • पटना
  • मुंगेर
  • जमुई
  • लखीसराय
  • नवादा
  • शेखपुरा
  • गया
  • कैमूर
  • रोहतास
  • बक्सर
  • भोजपुर
  • अरवल
  • औरंगाबाद
  • नालंदा
  • जहानाबाद
  • पटना
  • खगड़िया
  • भागलपुर
  • बांका
  • जमुई

आपको बता दें कि बिहार में पिछले 2 दिनों से अलग-अलग क्षेत्र में जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों का उमस भरी गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे बिहार में 9.8 मिमी बारिश हुई. अगर, पूरे बिहार की बात करें तो अब तक 26% कम बारिश हुई है.

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून सीजन में 6 सितंबर तक 820.9 मिमी. बारिश होनी चाहिए थी, सिर्फ 613.9 मिमी. ही हुई है. अगर, बिहार के प्रमुख शहरों के तापमान पर नजर डालें तो

  • सीतामढ़ी में 38.4 डिग्री
  • गया में 37 डिग्री
  • बेगूसराय में 36.2 डिग्री
  • खगड़िया में 35.9 डिग्री
  • जमुई में 35 डिग्री
  • सुपौल में 34.8 डिग्री
Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।