50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य : ABVP का पूरे देश में 11 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक चलेगा सदस्यता अभियान

डेस्क : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता को लेकर प्रदेश स्तरीय कार्यशाला गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई इसमें राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास जी क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन प्रांत संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार प्रांत सह संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी उपस्थित थे. कार्यशाला के उद्घाटन भाषण में राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीनिवास जी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारत का ही नहीं विश्व का अग्रिम छात्र संगठन है जोकि प्राचीनतम सभ्यता संस्कृति को वैश्विक समुदाय में गरिमापूर्ण स्थान पर पहुंचा कर एक शक्तिशाली एवं स्वाभिमानी राष्ट्र के पुनर्निर्माण हेतु दृढ़ संकल्प है शैक्षणिक सामाजिक एवं राष्ट्रीय मुद्दे पर इसकी प्रभावी भूमिका रही है उन्होंने कहा कि छात्र विद्यार्थी परिषद से जुड़कर राष्ट्र निर्माण की भूमिका में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं.

ABVP व्यक्ति आधारित नहीं समूह आधारित संगठन है – क्षेत्रीय संगठन मंत्री इस मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री निखिल रंजन ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् व्यक्ति आधारित ना होकर सामूहिक आधारित संगठन है इसमें हजारों संगठन के लिए अपना जीवन दे रहे हैं उन्होंने कहा कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूरे 35 लाख सदस्य हैं 20000 कॉलेज में संगठन का काम है 10,000 इकाइयों पूरे देश में काम कर रही है उन्होंने कहा कि इस बार 5000000 पूरे देश में सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

ऑनलाइन होगा सदस्यता अभियान , कार्यकर्ताओं को दिया गया है प्रशिक्षण इस मौके पर प्रांत संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार ने कहा की इस बार सदस्यता अभियान ऑनलाइन एवं निशुल्क किया जाएगा इसको लेकर कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया गया है। कैसे छात्रों को ऑनलाइन सदस्य बनाना है उन्होंने कहा कि पूरे देश में बिहार सदस्यता अभियान में सबसे अधिक संख्या में छात्र छात्राओं को सदस्य बनाएगी। इस मौके पर प्रांत सह संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय ने कहा जिस तरह से पूरे बिहार में शैक्षणिक मुद्दे पर विद्यार्थी परिषद छात्र हित में आंदोलन कर रहे हैं सरकार किसी का भी हो लेकिन छात्र हित में हमेशा छात्रों की आवाज बनकर सड़क पर उतरने कम करती है इससे छात्रों में विद्यार्थी परिषद के प्रति विश्वास दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इसलिए इस बार सदस्यता अभियान मैं काफी वृद्धि होने वाली है इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि पूरे देश में 11 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा बेगूसराय जिले में 25000 छात्रों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोकि सालों भर कॉलेज कैंपस में छात्र हित में काम करती है इसलिए छात्र छात्रा परिषद के सदस्य बनने के लिए उत्सुक रहते हैं। इस मौके पर विभाग प्रमुख मिलन कुमार एवं विभाग संयोजक अजय कुमार ने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर बड़े पर होने पर प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिले में भी 10 तारीख को जिला समिति की बैठक करके सदस्यता अभियान की रणनीति बनाई जाएगी इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया