बेगूसराय कोरोना अपडेट : 5549 में से 5352 लोग हुए ठीक, अब एक्टिव मामले मात्र 174

डेस्क : बिहार में विधानसभा को लेकर जारी चुनावी भागदौड़ के बीच बेगूसराय वासियों के लिए कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मंगलवार को मिले अपडेट के मुताबिक अब बेगूसराय में मात्र 174 कोरोना पॉजिटिव मामले बचें हैं। जिला पदाधिकारी अरविंद वर्मा ने जिले में कोविड-19 के अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को कुल 23 मामले सामने आए। जिसमें आरएमआरआई टेस्ट से 04, ट्रूनेट टेस्ट से 07 एवं रेपिड एंटीजन टेस्ट से 12 नए मामले सामने आए हैं।

नए प्रभावितों के मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन द्वारा सूचित किया गया है पूर्व से प्रभावित कुल 44 व्यक्तियों को डिस्चार्ज भी किया गया है। बता दें कि अबतक जिले में 5549 मामले सामने आए हैं। वहीं इनमें से 5352 ठीक भी हो गए हैं। जबकि अबतक कोरोना से 23 लोगों की जान जाने की भी पुस्टि की गई है। उक्त बाबत जिलेवासियों को अब भी कोरोना से सतर्क रहने की जरूरत है। दो गज की दूरी और मास्क का ख्याल निश्चित रूप से रखना होगा । तभी हमलोग कोरोना को पूरी तरह से मात दे पाएंगे।

डीएम जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण
महसूस होते हैं तो तत्काल स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से संपर्क करें ताकि आवश्यकतानुसार एवं ससमय सँपल टेस्ट हो सके। उन्होंने आमजनों से मास्क के प्रयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की अपील करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति को कोविड-19 के संबंध में जानकारी/परामर्श/शिकायत दर्ज करानी हो तो वे जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या- 06243222835 के साथ-साथ कोविड-19 टॉल फ्री नं.-18003456604 पर संपर्क करें ताकि आवश्यकतानुसार कार्रवाई संभव हो सके।