चेरिया बरियारपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी जमीन की दाखिल खारिज में करते हैं आर्थिक दोहन

चेरियाबरियारपुर : विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को चेरियाबरियारपुर अंचलाधिकारी को मांग पत्र के माध्यम से क्षेत्र के राजस्व कर्मचारियों की मनमानी के कारण जमीन के दाखिल खारिज मे हो रही परेशानी पर रोक लगाने की मांग की. मौके पर विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा की राजस्व कर्मचारियों की लालफीताशाही के कारण चेरिया बरियारपुर क्षेत्र की जनता त्राहिमाम कर रही है.

राजस्व कर्मचारियों की मनमानी चरमोत्कर्ष पर है. जानबूझकर क्षेत्र के कर्मचारियों के द्वारा दाखिल खारिज के मामले को लंबित किया जाता है. जब तक नजराना नहीं मिल जाता, तब तक दाखिल खारिज का काम आगे नहीं बढ़ पाता हैै. जो लोग रिश्वत देने में समर्थ नहीं होते हैं. कोई ना कोई बहाना लगाकर या तो उनके केस को रिजेक्ट किया जाता है. या अनिश्चित काल तक लंबित रखा जाता है. अगर क्षेत्र के नागरिक राजस्व कर्मचारी के कार्यालय में कोई कागजात देखना चाहते हैं. इसके लिए भी उन्हें नजराना भेंट करना होता है.

उन्होंने मांग पत्र के माध्यम से क्षेत्र के राजस्व कर्मचारियों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है. अगर मांगों के ऊपर विचार नहीं किया गया तो लॉकडाउन अवधि के बाद विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन चलाने को मजबूर होंगे. कार्यक्रम का नेतृत्व युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर कुंदन कुमार शर्मा ने किया. मौके पर अमित साहनी, मोहम्मद जब्बार, अनिल रजक, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद सत्तार, मनीष साहनी, रोहित साहनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.