आखिर क्यों बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह और सीपीआई नेता कन्हैया को टॉर्च जलाकर के खोज रही जनता

तेघड़ा (अनंत कुमार ) : शुक्रवार को जिले के तेघड़ा अनुमंडल अंतर्गत गढहरा दिनकर की प्रारंभिक शिक्षा केंद्र मध्य विद्यालय बारो से शुरू होकर ईश्वरलाल मार्केट होते हुए श्रमिक बिहार तक नारा लगाते हुए मार्च किया, इस दौरान पटना से विधायक चला रास्ते में खो गया कोई देखा है, उस पार से सांसद आए किस जगह पर खो गए कोई देखा है,जय भीम और जय मीम का नारा देने वाला कन्हैया कुमार खो गया है कोई देखा है, जात पात पर द लिए वोट तभी तो होले ऐसन चोट हो, आदि गगनभेदी नारे लग रहे थे। कार्यक्रम सभा में तब्दील हो गया कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र नेता सचिन मेहता ने किया।

देखो देखो कौन आया हिंदुओं का शेर आया , आज शेर को ढूंढने निकले हैं

सभा को संबोधित करते हुए हिंदूवादी नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि आए दिनों बेगूसराय के पिपरा देवस की धरती पर एक समुदाय विशेष के द्वारा हिंदू समाज के अति पिछड़े लोगों पर हमला किया जा रहा है। और उन्हीं के द्वारा निर्दोष लोगों को फसाया जा रहा है लेकिन चुनाव के वक्त हवा हवाई सांसद अपने बी टीम के द्वारा नारा लगाते हैं। देखो देखो कौन आया हिंदुओं का शेर आया आज वह शेर ढूंढने पर नहीं मिलते हैं, आज उन्हीं शेर को दिन के उजाले में सर्च लाइट एवं टॉर्च जलाकर हिंदूवादी कार्यकर्ता खोजने का काम कर रहा है। मैं बता देना चाहता हूं इन जनप्रतिनिधियों को आने वाले दिन में पुनः चुनाव होगा उस समय इसी हिंदुओं पर आधारित रहिएगा ईट का जवाब पत्थर से मिलेगा।

वहीं हिंदू संघर्ष समिति के सदस्य जितेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है सारे जनप्रतिनिधि टिकट लेने में व्यस्त हैं समाज पर आए दिन हो रहे हमला को कोई देखने वाला नहीं है। स्थानीय लापता विधायक क्षेत्र में दिखते ही नहीं है भाभी होने वाले विधायक प्रत्याशी भी इस मामला को देखने तक नहीं आए हैं। मैं उन भावी विधायक एवं लापता विधायक को बता देना चाहता हूं कि चुनाव के वक्त में इसी कार्यकर्ताओं के साथ आप की नैया पार लगेगी आने वाले समय में मजबूती से जवाब मिलेगा ।

लॉक डाउन की घोषणा के बाद तय समय तक सोशल मीडिया से उठेगी आवाज

एबीवीपी के छात्र नेता सीताराम कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा की गई छ: दिनों की लॉक डाउन की घोषणा को ध्यान में रखते हुए हम लोग इस आंदोलन को आगे बढ़ाते रहेंगे सोशल मीडिया पर मुद्दा उठाएंगे। लॉक डाउन के बाद पुनः उग्र आंदोलन के लिए मैदान में होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। मौके पर गोविंद आर्य विश्व हिंदू परिषद के सत्यम कुमार बजरंग दल के राहुल साहू, बीहट भाजपा आईटी सेल के सचिन पान, मनीष कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सुमित कुमार उर्फ छोटू , शिक्षक मुरारी कुमार, विक्रम साह, पिंटू शाह एवं दर्जनों हिंदूवादी कार्यकर्ता मौजूद थे।