बेगूसराय में लॉकडाउन के अनुपालन को ले प्रशासनिक महकमा उतरा सड़क पर

न्यूज डेस्क / नीरज कुमार : बेगूसराय में लॉक डाउन के अनुपालन को लेकर जिले भर की सड़कों पर प्रशासनिक चुस्ती दिख रही है। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते चेन को रोकने के लिए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं जिला पुलिस कप्तान अवकाश कुमार के निर्देश पर लाॅकडाउन नियमों का सख्ती से पालन को लेकर तेघरा अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार, अवर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार,डीएसपी ओमप्रकाश,बीडीओ संदीप पाण्डेय अंचलाधिकारि परमजीत सिरमौर एवं पशुपालन पदाधिकारी डॉ ललन कुमार के नेतृत्व में तेघरा प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उद्घोषणा के माध्यम से आमलोगों को लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए जागरूक किया।

इस दौरान उपस्थित प्रखण्ड पदाधिकारियों ने क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहों एवं बाजारों में भीड़ का नियंत्रण,शारीरिक दूरी,मास्क का प्रयोग,अनावश्यक वाहन का प्रयोग,तय समय सीमा पर दुकान बंदी नहीं करने,अनावश्यक घर से निकलने वालों एवं लाॅकडाउन नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों,दुकानदारों एवं वाहन चालकों को सख्त हिदायत के साथ दंडित भी किया गया।साथ ही अनिवार्य सेवा व सुविधा में जाने आने वाले लोगों को विभाग द्वारा निर्गत पास अनिवार्य रूप से रखने की सलाह दी गई।