नहीं होगी ट्रेन के टिकट की दिक्कत! कोरोनाकाल में बरौनी सहित बिहार से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में विस्तार

डेस्क : राज्यव्यापी लॉक डाउन के कारण बिहार में सड़क मार्ग पर संपूर्ण पाबंदी लगा दी गई है। इसी को लेकर दूरदराज यात्रा करने वाले यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे (ECR) ने बड़ा फैसला किया है। रेलवे की ओर से स्पेशल भाड़े पर चलाई जाने वाली 14 जोड़ी ट्रेनों के फेरों में विस्तार किया गया है। रेलवे ओर से इन ट्रेनों को पहले से तय रूट व समय के साथ ठहराव के अनुसार चलाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के परिचालन प्रबंधक ने बताया यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को विस्तार किया ग‌या‌ है। ट्रेनें दानापुर, समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, भागलपुर समेत बिहार के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से दूसरे राज्यों में के लिए रवाना होगी। वो इस प्रकार है

रेलवे द्वारा विस्तार ट्रेनों की सूची: गाड़ी संख्या 09011/09012 उधना से यह ट्रेन 10 मई को एक फेरा चलेगी। उधर गाड़ी यही डाउन दानापुर से 12 मई को एक फेरा चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09049/ 09050 मुंबई सेंट्रल से समस्तीपुर मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 8 मई, 10 मई, 11 मई और 13 मई को चलाई जाएगी, जबकि समस्तीपुर से यही ट्रेन 10 मई, 12 मई, 13 मई और 15 मई को चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09061/09062 बांद्रा टर्मिनल बरौनी जंक्शन बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से 10 मई को चलाई जाएगी, जबकि बरौनी जंक्शन से यह ट्रेन 13 मई को चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 09117/ 09118 मुंबई सेंट्रल भागलपुर मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 7 मई को जबकि भागलपुर से 10 मई को चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09129/09130 बड़ोदरा जंक्शन दानापुर बड़ोदरा जंक्शन स्पेशल ट्रेन बड़ोदरा से 10 मई को जबकि दानापुर से 11 मई को चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09175/ 09176 मुंबई सेंट्रल भागलपुर मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 9 मई को जबकि भागलपुर से 11 मई को चलाई जाएगी।