Begusarai News : ट्रेनों में यात्रियों से बदतमीजी और जबरन वसूली करने वाले किन्नरों पर आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, गाड़ी संख्या 12553 वैशाली एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रहे एक यात्री से किन्नरों द्वारा बदतमीजी किए जाने की शिकायत पर आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई की है। शिकायत 22 अगस्त को रेल मदद सेवा पर दर्ज कराई गई थी।
शिकायत मिलने के बाद आरपीएफ टीम ने यात्री से संपर्क कर घटना से संबंधित फोटो और वीडियो प्राप्त किए। उसी आधार पर 23 अगस्त को आरपीएफ बेगूसराय की टीम ने दोनों किन्नरों को चिन्हित कर पकड़ लिया और उन्हें आरपीएफ थाना बेगूसराय लाया गया।
मामले में रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों को रेल न्यायालय बरौनी में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने दोनों पर दो-दो हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए दंडित किया। जुर्माना वसूलने के बाद दोनों को मुक्त कर दिया गया।
रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह की असामाजिक हरकत या बदतमीजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।– आरपीएफ पोस्ट कमांडर, निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह
गौरतलब है कि ट्रेन में किन्नरों द्वारा यात्रियों से जबरन पैसे वसूलने, अशोभनीय हरकतें करने और बदतमीजी की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। अक्सर यात्री अनिच्छा से पैसे देने को मजबूर हो जाते हैं, जिससे असुविधा और भय का माहौल बनता है।