बेगूसराय के मंझौल में रात में एक्सीडेंट हुआ और पुलिस को सुबह पता चला, चौकसी और खुफिया तंत्र पर उठ रहा सवाल

न्यूज डेस्क : बेगूसराय जिले के मंझौल ओपी क्षेत्र में पुलिस की चौकसी और खुफिया तंत्र की मजबूती ऐसी की रात में हुई दुर्घटना की जानकारी ओपी अध्यक्ष को सुबह मिलती है। मंगलवार की अलसुबह मंझौल ओपी क्षेत्र के नित्यानन्द चौक गढ़पुरा पथ पर महुआ मोड़ के समीप एक दुर्घटनाग्रस्त कार पुलिस को मिली । गाड़ी के नम्बर से पता चलता है कि गाड़ी बेगूसराय जिले की ही है।

सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात करीब दस बजे व्हाइट कलर की कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। हालांकि इसमें कौन सवार थे और किस हालात में हैं यह ना पुलिस को पता है, न स्थानीय लोगों को इसका पता चल सका है। उक्त स्थल से एक दवाई के बिल का पुर्जा मिला है जो पिछले साल के अगस्त माह का पटना के दानापुर स्थित एक मेडिको का है। यह पुर्जा बेगूसराय सदर प्रखंड के भैरवार गाँव के पूनम कुमारी के नाम से है। इस सम्बंध में मंझौल ओपीअध्यक्ष अजित कुमार ने कहा कि सुबह में गश्ती दल को दुर्घटनाग्रस्त ब्रेजा कार घटनास्थल पर मिली है। अबतक किसी ने शिकायत नहीं की है। उन्होंने गाड़ी के टायर ब्रस्ट होने से गाड़ी के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने की बात कही है।

गाड़ी में सवार लोगों के पहचान और सलामती की बात पर उन्होंने कहा कि किसी ने जानकारी नहीं दी है । अगर कुछ ज्यादा होता तो अबतक कम्प्लेन मिलता जो कि नहीं मिला है। दूसरी तरफ बड़ा सवाल यह उठता है कि मंझौल पुलिस रात में गश्त पर नहीं थी क्या, जहां रात की दुर्घटना पुलिस को सुबह मालूम चलती है। ऐसे में अनुमंडल मुख्यालय मंझौल एवं ओपी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा होता दिख रहा है।