बेगूसराय में शिक्षा क्षेत्र के दो महारथी का निधन, नहीं रहे प्रो.जगदीश राय और वजीउल हक

न्यूज डेस्क : बेगूसराय में शिक्षा क्षेत्र के दो मुर्धन्य नायक का असामायिक निधन हो गया।उनके निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी।जिले के छौड़ाही प्रखण्ड के ऐजनी पंचायत के हरेरामपुर गाँव निवासी 85 वर्षीय प्रो.जगदीश राय विगत एक महिने से बीमाड़ चल रहे थे। उनका इलाज बेगूसराय और बाद में पटना के निजी क्लिनिक में चल रहा था।परिजनों के मुताबिक वे हार्ट सहित अन्य बीमाड़ी से ग्रसित थे। बताया जाता है कि हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें इलाज के लिये भर्ती कराया गया था।

सोमवार की देर रात बेगूसराय के निजी क्लिनिक में उन्होंने अंतिम साँस ली। वे सीमावर्ती जिला समस्तीपुर अंतर्गत विभुतिपुर प्रखंड के डीबीकेएन महाविधालय नरहन में प्रभारी प्राचार्य के रूप में रहे थे।सेवानिवृत्ति के बाद वे अपने पैतृक गाँव हरेरामपुर में रह रहे थे। वहीं दुसरी ओर सांवत पंचायत अंतर्गत बखड्डा चौक स्थित सेवानिवृत्त शिक्षक वजीउल हक का निधन मंगलवार की सुबह हो पैतृक आवास पर हो गयी। वे लगभग 80 वर्ष के थे।वजीउल हक उच्च विधालय छौड़ाही मटिहानी में अंग्रेजी और उर्दू के शिक्षक थे।अपने सेवाकाल में वे एक कुशल शिक्षक के रूप में क्षेत्र प्रख्यात थे।उनके पढ़ाये हुये कई छात्र विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं में अच्छे अच्छे पद पर हैं।

सेवानिवृत्ति के बाद वे सीपीआई से जुड़ गये,और आजीवन सीपीआई के साधारण सदस्य के रूप में रहे।उनके निधन की खबर पर क्षेत्र के सीपीआई कार्यकर्ताओं सहित शिक्षाविदों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।