ABVP कार्यकर्ताओं ने छोटे छोटे छात्रों को पुस्तक पहुंचाया

बरौनी : रविवार को एबीवीपी बरौनी नगर इकाई के द्वारा गढ़हारा में 70 जरूरतमंद छात्र छात्राओं के बीच पुस्तक का वितरण किया गया। पुस्तक वितरण टीम का नेतृत्व करते हुए एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि एबीवीपी जहां एक ओर जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री पहुंचा रही है वहीं दूसरी ओर पठन पाठन सामग्री का वितरण कर हम एक शैक्षिक संगठन की भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

शिक्षा की स्थिति में जो गिरावट लॉकडाउन के कारण आया है एबीवीपी उसे पाटने का भरपूर प्रयास कर रही है। LNMU छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि जहां एबीवीपी की प्राथमिकता में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहले नंबर पर आती है वहीं बिहार सरकार शिक्षा को निम्न स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया है। क्योंकि लॉकडाउन में न तो शिक्षण संस्थान को किसी भी प्रकार का कोई सरकारी राहत दिया गया और न ही छात्र छात्रा को। एबीवीपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता बंधु जी ने कहा कि पुस्तक का वितरण एबीवीपी का एक छात्रोपयोगी कार्य है।

जहां सरकारी विद्यालय में ऑनलाइन वर्ग संचालन के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है वहीं एबीवीपी द्वारा उपलब्ध पुस्तक का स्वअध्ययन ही छात्र छात्राओं के लिए मात्र तरीका बचा है। एसएफडी प्रमुख जितेंद्र कुमार ने कहा कि आज वर्ग प्रथम से लेकर वर्ग दशम तक का पुस्तक वितरित हुआ है और आगे भी पुस्तक का वितरण जारी रहेगा। मौके पर कॉलेज अध्यक्ष गोविंद कुमार, अनीश कुमार, अमितेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।