प्रवासी कामगार को अपराधी के श्रेणी में खरा करने को लेकर बिहार सरकार पर बरसे आप नेता

बरौनी : रविवार को बरौनी प्रखंड के पिपरा देवस पंचायत स्थित आप नेता अमरजीत यादव के आवास पर आम आदमी पार्टी के बैनर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ । उक्त कार्यक्रम में बिहार सरकार के द्वारा प्रवासी मजदूर को अपराध बढाने के जिम्मेदार बताने बाले पत्र पर आम आदमी पार्टी बरौनी के कार्यकर्ता ने बिहार के सीएम नितीश कुमार का पुरजोर विरोध किया , बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया।

मौका पर युवा जिला अध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी अमरजीत कुमार यादव ने कहा की बिहार सरकार के द्वारा प्रवासी मजदूरों को ,चोर डकैत और अपराध बढ़ाने के जिम्मेदार बढ़ाने वाले बयान को लेकर आम आदमी पार्टी नीतीश सरकार की घोर निंदा करती है, इससे नीतीश सरकार घृणित सोच, और प्रवासियों से नफरत की मंशा स्पष्ट हैै की प्रवासी मजदूर को देखना नही चाहता है अपने बिहार के मजदूर को चोर डकैत बताया इस से यह साबित हो गया की बिहार के मजदूर को देखना नही चाहते हैं ।

जिला संगठन सचिव विकेश कुमार शर्मा ने कहा की नितीश कुमार का दिन पुरा हो गया है कम दिन का मेहमान बच गये हैं इसीलिए मजदूर और बिहार वासियों को साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है जब नाश मनुष्य पर छाता है वुद्धि विवेक सब मर जाता है । मौके पर आप के बरौनी प्रखंड उपाध्यक्ष एजाजुल हक,पचायत अध्यक्ष सुधीर शर्मा, राजकुमार, विक्की कुमार, सुधीर शर्मा, विकेश कुमार, आदि लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम में दो गज दूरी का ख्याल रखा गया।