टूटे हुआ गोलंबर से हादसा का आशंका,अनलॉक वन शुरू होते ही मंझौल फिर से अतिक्रमित

मंझौल : जिले के मंझौल अनुमंडल मुख्यालय में अनलॉक 1.0 शुरू होते ही सार्वजनिक परिवहन की शुरुआत, बाजार , सरकारी कार्यालय, न्यायालय आदि खुलने से रौनक छा गई है। साथ ही पुराने ढर्रा की फिर से शुरुआत हो चुका है। अतिक्रमण से मंझौल बस स्टैंड, सत्यारा चौक, एसएच 55 आदि जगहों का हाल बेहाल हो गया है। जहां तहां पसरी हुई गंदगी और जल जमाव किसी नये संकट की ओर इशारा करने लगे हैं, मुख्य चौक स्थित कई हफ्ता से टुटा हुआ उत्तरी गोलंबर बड़ी दुर्घटना को आंमत्रण दे रहा है।

एक आंकड़ा की माने तो मंझौल में जनवरी से लेकर अभी तक रोड एक्सिडेंट में 8 व्यक्ति की मौत और दर्जनों घायल हो चुके हैं। रात में लाइट की मुक्कमल व्यवस्था न होने से अब फिर से सत्यारा चौक स्थित उत्तरी गोलंबर का टुटा हुआ दीवाल और लोहे की ग्रिल बिखरे हुए हैं जो नए हादसा को आमंत्रित कर रहे है। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन का ध्यानाकर्षण ना होना चिंता का विषय बना हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता आदर्श भारती, अभाविप नेता अमृतांशु सिंह, जदयू नेता संजय सिंह, अमन कुमार, रोहित कुमार , दीपक कुमार , साहिल कुमार , आशुतोष सिंह आदि लोगों ने जिला प्रशासन से मंझौल के अतिक्रमण और बदहाल स्थिति पर संज्ञानात्मक कारवाई की मांग की