Begusarai News : बेगूसराय में तिलक समारोह में हुआ झगड़ा, ईंट से कुचकर युवक की हत्या

Share

Begusarai Crime News : बेगूसराय से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां मामूली-विवाद को लेकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा कि तिलक समारोह में भोज खाने के दौरान दो पक्ष में आपसी कहासुनी के बाद एक पक्ष के कुछ युवकों ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी.

दरअसल, यह पूरा मामला बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा-1 पंचायत स्थित बालपुर की है. मृतक युवक की पहचान चमथा-1 पंचायत निवासी रंजीत राय के 24 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गयी. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार (20 नवंबर) की रात गांव में ही तिलक समारोह में भोज खाने के दौरान अमन, रजनीश, सतीश, शमशेर, अंशु और आदर्श ने मनीष से किसी बात पर कहासुनी शुरू कर दी. फिर वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को शांत करवाया.

मृतक मनीष कुमार के पिता रंजीत राय ने बताया कि मामला शांत होने के बाद अमन और रजनीश मनीष की दुकान पर पहुंचकर तोड़फोड़ करने लगे. जब मनीष ने इसका विरोध किया तो उसने ईंट बरसाना शुरू कर दिया. इस दौरान मनीष के सिर पर ईंट लगने से वह घायल हो गया. जब इलाज के लिए अस्पताल ले गए तो रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019