Begusarai News : बेगूसराय के एक युवक का एक सप्ताह से कोई अता-पता नहीं है। बताया जा रहा है कि युवक बेंगलुरु से अपने घर बेगूसराय लौट रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही लापता हो गया। इससे परिवार में कोहराम मच गया है। लापता युवक की पहचान वीरपुर प्रखंड के नौला गांव के वार्ड-12 निवासी शिव दास के 30 वर्षीय पुत्र प्रदीप दास के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, प्रदीप 13 अप्रैल को बेंगलुरु से ट्रेन के द्वारा घर के लिए रवाना हुआ था। उसने टाटानगर (झारखंड) तक की यात्रा ट्रेन से की और वहां से परिजनों से मोबाइल पर संपर्क कर जानकारी दी कि वह टाटा स्टेशन पर है और जल्द ही घर पहुंचेगा। लेकिन इसके बाद से उसका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बताने लगा और अब तक वह अपने घर नहीं पहुंचा है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
लापता प्रदीप की पत्नी खुशबू देवी, मां द्रोपदी देवी और बेटी परीक्षा कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी खुशबू देवी का कहना है कि उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि उनके पति अचानक कहां गायब हो गए। उनके पास न कोई खबर है, न कोई सूचना। वह बार-बार यही पूछ रही हैं कि आखिर प्रदीप कहां चला गया।
10 वर्षों से बेंगलुरु में करता था मजदूरी
परिजनों के मुताबिक, प्रदीप दास पिछले 10 वर्षों से बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता था। वह एक साल पहले ही अपने गांव नौला से बेंगलुरु गया था। उसकी शादी साल 2017 में खुशबू देवी से हुई थी। लापता प्रदीप की तलाश में स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने कई जगहों पर संपर्क किया है। लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। प्रदीप का मोबाइल लगातार बंद बता रहा है, जिससे चिंता और भी गहरी होती जा रही है।